राजनीतिक अस्थिरता के लिए विरोध- प्रधानमंत्री

राजनीतिक अस्थिरता के लिए विरोध- प्रधानमंत्री

बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी CAA को लेकर, कभी कृषि कानूनों को लेकर विरोध एक सोची-समझी साजिश है। ये एक बड़ा षड़यंत्र हैं और इसका मकसद राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन है वो समझे नहीं कि बीजेपी देशवासियों का दिल जीतनेवाला एक अनवरत-अविरल अभियान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले होते हैं उन्हें धमकियां दी जा रही है। देश के लिए जीना-मरना, एक विचारधारा को लेकर अड़े रहने ये बीजेपी कार्यकर्ता की विशेषता है उन्होंने कहा कि वंशवाद और परिवारवाद का हश्र 21वीं सदी का भारत देख रहा है।

वहीं दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थापना दिवस के मौके पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को  श्रद्धांजलि दी।