किन्नर अखाड़ा प्रयागराज के माघ मेला सिथत शिविर मे 72 वाँ गणतंत्र दिवस बहुत भव्य तरीक़े से मनाया गया

माघ मेला सिथत शिविर मे 72 वाँ गणतंत्र दिवस बहुत भव्य तरीक़े से मनाया गया

किन्नर अखाड़ा प्रयागराज के माघ मेला सिथत शिविर मे 72 वाँ गणतंत्र दिवस बहुत भव्य तरीक़े से मनाया गया

किन्नर अखाड़ा प्रयागराज के माघ मेला सिथत शिविर मे 72 वाँ गणतंत्र दिवस बहुत भव्य तरीक़े से मनाया गया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठीक 10 बजे तिरंगा झण्डा किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कौशल्या नन्द गिरी के नेतरतव में फहराया गया और इसके बाद तिरंगे को सैलयूट देकर राष्ट्र गान किया गया तत्पश्चात् मिष्ठान वितरण करके 101 ग़ुब्बारे आकाश मे छोड़े गये संस्कृत के इस श्लोक का पाठ करते हुये ।
“सर्वे भवनतु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यनतु मा कश्चिद दुख भागभवेत ।
ऊँ शांति: शांति:शांति:”
अर्थ-:-सभी सुखी होवें,सभी रोगमुक्त रहें,सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बने और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े “
समस्त विश्व मे शांति और सद्भाव रहे ।
इसके बाद शिविर के मंच पर बेटी बचाओ और बेटी बढ़ाओ की थीम पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया व देश भक्ति के गीतों पर नृत्य व भजन प्रस्तुत किये गये ।इस कार्यक्रम में उनके साथ किन्नर अखाड़ा की किरन नंद गिरी के साथ साथ किन्नर अखाड़ा की नैना,परी ,शोभा,रानी ,शिवानी,प्रतिमा,मनीषा सारिका,छोटी,सारिका ,सागर अनामिका,पलक,पंकज,जुही के साथ साथ एडवोकेट अशोक पाण्डेय जी ,सूची,जतिन,नाज़िम अंसारी ,वरुण आदि व्यक्ति उपस्थित थे