मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं
राजस्व वसूली से सम्बंधित विभाग प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें-मण्डलायुक्त
20 मार्च, 2021 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में राजस्व वसूली एवं विकास कार्यों तथा निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उपलब्ध धन के सापेक्ष कार्य को शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। मण्डलायुक्त ने सचेत करते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है। लापरवाही या उदासीनता बरतने वालें अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


समीक्षा बैठक में आईजीआरएस के तहत शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने ये भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को गांव-गांव में अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने फतेहपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी को डायलिसिस मशीन लगाये जाने हेतु शीघ्र ही कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। पशुपालन विभाग के कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने निराश्रित गोवंशों के संरक्षित किये जाने में प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर की प्रगति कम पाये जाने पर वहां के मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को इसमें प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सहभागिता योजना एवं टीकाकरण के कार्यों में भी प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सड़कों एवं सेतु के निर्माण कार्य को उपलब्ध धन के सापेक्ष गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं बने हुए शौचालयों को क्रियाशील किये जाने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने बचे हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं बने हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों को संचालित कराये जाने का निर्देश दिया है।
राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्यकर विभाग, विद्युत विभाग, खनन विभाग सहित अन्य विभागों के सम्बंधित अधिकारियों को प्रवर्तन के कार्यों में तेजी लाते हुए राजस्व वसूली की प्रगति को लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने आरसी से सम्बंधित मामलों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूली सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी कौशाम्बी  अमित कुमार सिंह, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डाॅ0 नितिन बंसल तथा सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगणों के अलावा संयुक्त विकास आयुक्त, अपर आयुक्तगण के अलावा सभी सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।