मण्डलायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में किया ध्वाजारोहण

मण्डलायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में किया ध्वाजारोहण

मण्डलायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में किया ध्वाजारोहण

27 जनवरी, 2021 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में ध्वाजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के बाद उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय सविधान की उद्देशिका की शपथ दिलायी। ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0(मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान कोे अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं’’।


ध्वजारोहरण के बाद मण्डलायुक्त ने गांधी सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियांे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी नागरिकों के लिए यह एक बहुत बड़ा दिवस है। आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत जैसा संविधान किसी अन्य देश का नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की विशेषता है कि परिस्थितियों के अनुरूप नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए तथा देश के विकास के लिए इसमें आवश्यक संशोधन किये जाने की व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार प्रदत्त किये गये है। प्रत्येक नागरिक के मत का समान महत्व है, चाहे कोई कितने ही ऊंचे पद पर क्यों न हो या कोई कितना ही गरीब क्यों न हो, सभी के मत का बराबर महत्व है। उन्होंने कहा कि विकास की मुख्यधारा में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित हो, प्रत्येक नागरिक धर्म, जाति, क्षेत्रवाद, सम्प्रदायवाद एवं भाषावाद से ऊपर उठकर अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है, उसकों पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करते हुए पात्र लोगो को लाभान्वित कराये तथा उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त  भगवान शरण सहित आयुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।