मुक्त विवि में स्वास्थ्य केंद्र एवं कैंटीन का हुआ शुभारम्भ

मुक्त विवि में स्वास्थ्य केंद्र एवं कैंटीन का हुआ शुभारम्भ

मुक्त विवि में स्वास्थ्य केंद्र एवं कैंटीन का हुआ शुभारम्भ

प्रयागराज, 27 नवम्बर । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं कैंटीन का नवीनीकृत स्थल पर शुभारम्भ किया। कुलपति ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर विश्वविद्यालय कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करने का निर्देश दिया एवं स्वास्थ्य सम्बंधी अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु आर्थिक सहायता की घोषणा की। कुलपति ने कहा कि स्वास्थ्य के तमाम क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में सजगता बढ़ी है। विश्वविद्यालय भी इस दिशा में बेहतर प्रयास कर रहा है।

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी प्रो. गिरिजा शंकर शुक्ल के निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहा है। प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में बाह्य रोगी विभाग ओपीडी में मेडिसिन, गाइनीकोलॉजी, दंत रोग, नेत्र रोग एवं होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता रहेगी। साथ ही निदान, पैथोलॉजी कलेक्शन, ईसीजी तथा फिजियोथैरेपी की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य केंद्र में कुलपति, निदेशकों तथा शिक्षकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में नवीनीकृत कैंटीन का शुभारम्भ कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर अतिथिगृह-कैंटीन के प्रभारी डॉ अभिषेक सिंह ने कुलपति का स्वागत किया तथा कैंटीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कैंटीन के नवीनीकृत होने से विश्वविद्यालय में आने वाले छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सुविधा होगी। इस अवसर पर प्रो. ओमजी गुप्ता, प्रो. जीएस शुक्ला, प्रो. सत्यपाल तिवारी, प्रो. एस कुमार, प्रो. रुचि बाजपेई, प्रो. विनोद कुमार गुप्ता, प्रो. छत्रसाल सिंह, कुलसचिव प्रो. पी.पी. दुबे, परीक्षा नियंत्रक डी.पी. सिंह एवं विश्वविद्यालय के सह आचार्य, सहायक आचार्य एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।