प्रयागराज में रिटायर्ड शिक्षक ने चार मंजिल फ्लैट से कूदकर दी जान

प्रयागराज में रिटायर्ड शिक्षक ने चार मंजिल फ्लैट से कूदकर दी जान

प्रयागराज में रिटायर्ड शिक्षक ने चार मंजिल फ्लैट से कूदकर दी जान

प्रयागराज में एक रिटायर्ड शिक्षक ने आत्‍महत्‍या कर लिया। मंगलवार की सुबह शिक्षक ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के टीपी नगर इलाके में चार मंजिले फ्लैट से कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की तो आत्महत्या की वजह पता चली। परिवार के सदस्‍यों ने पुलिस को बताया कि उनके आत्‍मघाती कदम उठाने के पीछे बीमारी वजह थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है।
टीपी नगर मोहल्ले में पारस ग्रीन अपार्टमेंट है। अपार्टमेंट के चौथे तल पर रिटायर शिक्षक 64 वर्षीय राधेश्याम भारतीय अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि उनके सीने में अक्‍सर जलन होती थी और कुछ दूसरी बीमारियों ने भी उन्‍हें घेर रखा था। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे राधेश्‍याम ने फ्लैट की बालकनी पर पहुंचे और फिर वहीं से नीचे कूद गए। जमीन पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई। अचानक हुई इस घटना से ग्रीन अपार्टमेंट में खलबली मच गई। जुटे लोग आनन-फानन में लहूलुहान हालत में राधेश्‍याम को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्‍थल पर छानबीन की।