प्रथम स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
प्रयागराज
10 जनवरी, 2021 प्रयागराज
आगामी 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के प्रथम स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में रविवार को आईसीसीसी सभागार में विशेष बैठक हुई। विभागीय नोडल अधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित शेष कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रथम स्थान से पूर्व लोक निर्माण विभाग को सभी घाटों एवं शौचालयों तक चैड़ी चेकर्ड प्लेट रोड बनाने, सिंचाई विभाग को सभी घाटों का निर्माण पूर्ण करने तथा स्वास्थ्य विभाग को हर सेक्टर में सभी शौचालय काम कर रहे हों यह सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क किनारे किसी भी प्रकार की अवैध दुकाने न लगने पाएं, संस्थाओं में कॉविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो, पब्लिक ऐड्रस सिस्टम के माध्यम से मेला क्षेत्र में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं तक निर्देश पहुंचते रहें, स्नान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में सर्कुलेटिंग एरिया हो, श्रद्धालुओं के चलने हेतु बनाई जा रही सड़कें गड्ढा मुक्त हों, सभी संस्थाओं में अनिवार्य रूप से कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित हो जो वहां आने जाने वाले व्यक्तियों की लॉग बुक बनाकर एंट्री भी करे, यह भी सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मेला क्षेत्र में प्रवेश एवं निकासी के मार्गो में भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत विशेष ट्रैफिक प्लान बनाने तथा हर संस्था में फायर सेफ्टी एवं पानी की निकासी हेतु पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। श्रद्धालुओं से सद व्यवहार हेतु उन्होंने विशेष तौर पर मेला में बाहर से आए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों कि सॉफ्ट स्किल्स ट्रेंनिंग कराने को भी कहा। पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह ने जल पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में न तो कोई नाविक बिना लाइफ जैकेट पहनाए किसी भी श्रद्धालु को नाव से ले जाएगा न ही 8 व्यक्तियों से ज्यादा एक नाव में बैठेंगे। ऐसा करने पर उनकी नाव सीज कर दी जाएगी तथा नाविक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की मुख्य स्नान पर्वों पर मोटर बोट चालन भी प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक मेला राजीव नारायण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, आशुतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल, कुलदीप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा, प्रभारी अधिकारी माघ मेला विवेक चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।