प्रयागराज: महापौर ने पीएम स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
महापौर ने पीएम स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
प्रयागराज,21 जून प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत करोना काल में प्रभावित पटरी दुकानदारों के व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए पिछले वर्ष दस हजार का ब्याज सब्सीडी लोन दिया गया था जिन पटरी दुकानदारों ने दस हजार लोन की किश्त लगातार जमा की उन्हें सरकार द्वारा इस वर्ष बीस हजार का लोन दिया जा रहा। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बीस हजार लोन पात्र पटरी दुकानदारों को प्रमाण पत्र वितरित किया साथ ही कोविड टीकाकरण कैंप का भी निरीक्षण किया सभी पटरी दुकानदारो से कहा देश की अर्थव्यवस्था में पटरी दुकानदारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है आगे भी आपके सहयोग से समाज में लोग रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदते हैं पैसों का लेनदेन एक दूसरे से होता है ऐसे में संक्रमित होने की आशंका अधिक होती है हमें खुद को सुरक्षित रखने के लिए टीका लगवाना चाहिए और लोगों को प्रेरित भी करना चाहिए। नगर आयुक्त रवि रंजन ने कहा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत वोटरों को सरकार द्वारा सीधे आठ योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पी अो डूडा वर्तिका सिंह ने बताया कि 36 हजार शहरी पथ विक्रेताओं को इस योजना से जोड़ा गया कुल 57 हजार को जोड़ने का लक्ष्य है,पांच हजार पटरी दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट के अंतर्गत जोड़ा गया। देश में प्रयागराज पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत में आठवें स्थान पर उ० प्र० में पांचवे स्थान पर सबसे सफल रहा है।
कार्यक्रम में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रवि शंकर द्विवेदी सोनम पोपटानी कोविड नोडल अधिकारी डा० श्रवन कुमार सी एम एम अंशुमान गौड़ स्वास्थ्य विभाग से एनएम सोनू शुक्ला रीना सिंह सुगंधा नगर निगम डूडा से नीलू वर्मा राखी श्रीवास्तव मुकेश सोनकर गनेश गुप्ता मो० अनस मौजूद रहे।