दिशा छात्र संगठन द्वारा शिक्षा रोज़गार अधिकार अभियान के पोस्टर का विमोचन
दिशा छात्र संगठन द्वारा शिक्षा रोज़गार अधिकार अभियान के पोस्टर का विमोचन
प्रयागराज, 3 जनवरी। नौजवान भारत सभा और दिशा छात्र संगठन की ओर से आज सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस पर 'शिक्षा-रोज़गार अधिकार अभियान' के पोस्टर का विमोचन किया गया। दिशा छात्र संगठन की शिवा में बताया कि सावित्रीबाई फुले महिलाओं-दलितों की शिक्षा के लिए और अन्य तमाम सामाजिक बुराइयों के खिलाफ़ आजीवन संघर्ष करती रहीं। आज देश में महँगी होती शिक्षा और बेरोज़गारी करोड़ो छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। शिक्षा-रोज़गार अधिकार अभियान 'सबको एक समान शिक्षा और सबको रोज़गार के समान अवसर' के मक़सद के लिए छात्र युवाओं की व्यापक लामबंदी करने के लिए प्रतिबद्ध है। 'सबको एक समान और निःशुल्क शिक्षा', 'हर व्यक्ति को पक्का रोज़गार' जैसी 10 माँगों को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा। आज समाज में जातिगत और धार्मिक बंटवारे की राजनीति की जा रही है, छात्र-युवा रोज़गार के संकट से त्रस्त होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। ऐसे में शिक्षा-रोज़गार जैसे मुद्दों के इर्द-गिर्द लोगों को संगठित कर एक जनांदोलन खड़ा करना ही सावित्रीबाई फुले को असली श्रद्धांजलि होगी।
पोस्टर विमोचन के इस कार्यक्रम में अविनाश, अमित, अम्बरीश, प्रसेन, धर्मराज, नीशू, महा प्रसाद आदि मौजूद रहे।