दिशा छात्र संगठन की ओर से इविवि में जुलूस और कुलपति को ज्ञापन

दिशा छात्र संगठन की ओर से इविवि में जुलूस और कुलपति को ज्ञापन

दिशा छात्र संगठन की ओर से इविवि में जुलूस और कुलपति को ज्ञापन

इलाहाबाद, 20 जुलाई। दिशा छात्र संगठन की ओर से विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं शुरु करने, केन्द्रीय पुस्तकालय को खोलने तथा जिन मदों का शुल्क लेकर उनमें कोई काम नहीं किया गया है, उन मदों का शुल्क वापस किये जाने की माँग की लेकर छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान दिशा छात्र संगठन के अविनाश ने कहा कि गत सत्र में कोविड के प्रभाव के चलते कक्षाओं का ऑनलाइन संचालन किया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि बहुत से छात्र ऐसे थे जो संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो सके और ऐसी स्थिति में उनका भविष्य अधर में है। अब जबकि लगभग सभी सार्वजनिक स्थानों को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इलाहाबाद  विश्वविद्यालय की ऑफलाइन कक्षाएँ अभी भी बन्द हैं। इसी तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय का केन्द्रीय पुस्तकालय पिछले एक वर्ष से ज़्यादा समय से बन्द है जिसकी वजह है छात्र-छात्राओं के अध्ययन में बाधा उत्पन्न हो रही है। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पुस्तकालयों को छात्रों के लिए खोल दिया गया है। विगत सत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा शुल्क, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुल्क जैसे कई मदों का शुल्क लिया गया। लेकिन न तो परीक्षाएँ हुई हैं, न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ है और न ही पुस्तकालय का संचालन किया गया।

दिशा छात्र संगठन की यह माँग है कि ऑफ़लाइन कक्षाओं का संचालन ज़ल्द से ज़ल्द शुरु किया जाए, केन्द्रीय पुस्तकालय को तत्काल खोला जाये तथा ऐसे मदों के शुल्क को समायोजित अथवा वापस किया जाये जिन मदों में किसी भी तरह की गतिविधियां नहीं हुई हैं। दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन ज़ल्द से ज़ल्द इन माँगों को पूरा नहीं करता तो आगे और उग्र आन्दोलन की शुरुआत की जायेगी।

विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में धर्मराज, अंशुरीश, अम्बरीश, अमित, सौम्या, चन्द्रप्रकाश, रजनीश, नीशु, शिवा, अविनाश आदि शामिल रहे।