तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर का शुभारंभ
तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर का शुभारंभ
श्रृंगवेरपुर: सुखी और दुखी जीवन को जीना बहुत कुछ खुद के हाथ होता है। थोड़ी देर की ध्यान मुद्रा जीवन को खुशहाल बना देती है, जरूरत है इसे बेहतर तरीके से समझने की। दिन की शुरुआत रोजाना ध्यान मुद्रा से करें, जीवन खुशहाल हो जायेगा। यह बातें बायोवेद शोध संस्थान के सभागार मोहरब ,श्रृंगवेरपुर प्रयागराज में चलने वाले 21 मार्च से 23 मार्च तक तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर में रविवार को संबोधित करते हुए हेल्थ वेल्थ व हैप्पीनेस मुख्य वक्ता महा मंडलेश्वर बीके राजयोगिनी प्रवेश जी ने कही। उन्होंने ज्ञान, ध्यान और प्राणायाम की बारीकियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। कहा कि तन, मन के साथ वायु मंडल का शुद्ध होना ज़रूरी है। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने कहा कि संयमित और खुशहाल जीवन जीने के लिए ध्यान मुद्रा का अभ्यास जरूरी है। एस. एस. त्रिपाठी, प्रतिमा मिश्रा, डॉक्टर जे. पी. श्रीवास्तव , डॉक्टर रूद्रजय मिश्रा, शिवा शंकर पाण्डेय समेत अन्य कई लोगों ने विचार रखे। संचालन बायोवेद शोध संस्थान के निदेशक डॉ o बी के द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर उमेश चंद्र द्विवेदी, गुडडू शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख तुलसीराम सरोज, विजय पांडेय अमित द्विवेदी दीपक गुप्ता अजय मौर्या सहित आदि लोग उपस्थित रहे