त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी ने शनिवार को एमएनआईटी के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध में बैठक करते हुए सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को अपनेे-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी शौचालय, रैम्प सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने संवदेनशील बूथों के बारे में जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी सम्बंधित जोन/सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों के नाम व उनकी संख्या, स्थिति प्रत्येक मतदान स्थलों से सम्बद्ध वार्डों/निर्वाचन क्षेत्रों तथा मतदान की अधिसूचित पदों/स्थानों प्रत्येक मतदान स्थल पर मतदाताओं की संख्या आदि की स्पष्ट तथा सम्यक जानकारी अवश्य कर लें।

उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम चरण ही चुनाव है इसलिए बहुत कम समय में ही सभी तैयारियां सम्यक रूप से सुनिश्चित करनी है। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण के समय आवश्यक रूप से उपस्थित रहने तथा प्रशिक्षण की एक-एक बारीकियों के बारे में समुचित रूप से जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये है।

उन्होंने कहा कि चुनाव की बारीकियों के बारे में जितने अच्छे ढंग से जानकारी होगी, उतनी ही आसानी से चुनाव को सम्पन्न करा सकेंगे। जिलाधिकारी ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी-शिपू गिरि, एडीएम वित्त एवं राजस्व-एम0पी0 सिंह, एडीएम प्रशासन- वी0एस0 दुबे सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।