ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार का क्या है विशेष महत्व
बड़े हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का पाठ और की गई महाआरती
ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगल का विशेष महत्व है। ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को संगम के बंधवा में स्थित बड़े हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। देर शाम मंदिर में सुंदर कांड का पाठ और महाआरती भी की गई। मंदिर के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने सुंदर कांड पाठ और महाआरती कर लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने कोरोना की महामारी से देश और दुनिया को मुक्ति मिले इसके लिए आरोग्य के देवता हनुमान जी से प्रार्थना की। ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल के पर्व पर पूरे मंदिर परिसर को बड़ी ही खूबसूरती से फूलों से सजाया गया है, वहीं बजरंग बली की लेटी हुई प्रतिमा का फूलों और फलों से भव्य श्रृंगार भी किया गया है। ज्येष्ठ मास में इस बार चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनायें पूरी होती हैं। दुनिया का यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां बजरंग बली आराम की मुद्रा में लेटकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। श्रद्धालु यहां बजरंग बली की लेटी हुई प्रतिमा का दर्शन पूजन करते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।