चार वर्ष पूरे होने पर विधानसभा शहर पश्चिमी में पुस्तक विमोचन के साथ सम्पन्न हुआ
चार वर्ष पूरे होने पर विधानसभा शहर पश्चिमी में पुस्तक विमोचन के साथ सम्पन्न हुआ
प्रयागराज 20 मार्च,2021।भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शहर पश्चिमी जनता के अथक परिश्रम मेरे जैसे एक कार्यकर्ता को प्रयागराज की पावन भूमि से लखनऊ कैबिनेट मंत्री के रूप में योगी सरकार के साथ सम्मान से बैठाया।यह बातें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी सरकार चार वर्ष पूरे होने विधानसभा स्तरीय झलवा के मनोहर वाटिका में आयोजित सम्मेलन में कही।
सिंह ने कहा जनता ने जो ऋण जनता ने मुझे दिया है मैं उसे उतार नहीं पाया हूँ शायद न उतार पाऊ।लेकिन जनता के खुशहाली और विकास के लिए बहुत प्रयास करता हूँ।शहर पश्चिमी वासियों के तकलीफों से भली-भांति वाकिफ हूँ। समस्याओं को हल कराने का पूरा कोशिश करता हूँ। युवा शक्तियों को रोजगार कैसे मिले किस प्रकार आप सबको शक्तिशाली बने,प्रयासरत हूँ।मेरे साथ भाजपा का झंडा बुलंद किया है। ऋण बहुत बड़ा है शीश झुकाकर योगी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित मातृ शक्तियों को प्रणाम करता हूँ।आप सबको विश्वास दिलाता हूं शहर पश्चिमी के प्रत्येक गांव की पगडंडियों मेड़ो और पानी की समस्याओं को हल कराने का प्रयास करूंगा,हिम्मत नहीं हारूँगा। एक दौर था मां अपने बेटे की सकुशल घर लौटने की प्रार्थना करती थी। हर महिला सूरज ढल जाने के बाद घर से निकलू की नहीं सौ बार सोचना पड़ता था। आज योगी सरकार उन माफियाओं के ऊपर बुलडोजर चलवाकर जमीन को बराबर किया है उसी जमीन में जल्द ही वकील,शिक्षक और महिलाओं को घर बना कर देने का काम करेंगे।पानी के लिए 30-35 सालों से इंतजार किया है एक साल और इंतजार कर लेना। हर गांव में एक पानी की टंकी बनवा कर हर घर को नल देकर झर झर पानी देने का संकल्प है।
इससे पहले मुख्यमंत्री सवंर्धन पर्यटन योजना के तहत बरखंडी महादेव मंदिर एवं डाही खेडुआ तालाब के सौंदर्यीकरण की शिलान्यास/आधारशिला का छोटा बालक अंशु प्रजापति पुत्र अतुल प्रजापति के हाथ से विधिविधान के साथ पूजन व कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्वलन कराया, तदुपरांत चार मार्ग ग्राम मिर्जापुर अकबरपुर चौराहा से बिलासपुर संपर्क मार्ग, डाही चौराहा से असरावल कला मार्ग, बेनीगंज मोड़ से बाबा मार्केट से भगवत चौराहा ताऊ डेरी होते हुए भरत राय चौराहा और अकबरपुर बाजार से काठ गांव तक लेपन का आधारशिला का फीता काटकर किया। मा0 मंत्री ने राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह शकुंतला करेंहदा,शगुफी बेगम भीटी, शिवानी शर्मा अकबरपुर मिर्जापुर,कृष्णा अहमदपुर पावन,मोनी पीपल गांव को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। "चार वर्ष बेमिसाल" पुस्तक का विमोचन किया।
इस मौके पर डॉ नीता सिंह, क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रांत संतोष सिंह पटेल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी पवन श्रीवास्तव राजेश सिंह पटेल पवन मिश्र कविराज अमरजीत सिंह अनिल कुशवाहा मनोज कुशवाहा शिव भारती अजीत सिंह रामजी शुक्ला पवन श्रीवास्तव संजय कुशवाहा अरुण दुबे अजय चौरसिया डीसी डीआईसी, फुरकान अली अधिशाषी अभियंता,अजीत सिंह उपायुक्त स्वतः रोजगार, नीरज कन्नौजिया रोहित विश्वकर्मा मनोज वर्मा संतोष कुमार प्रमिला पटेल विधोत्मा यादव अंजली कुशवाहा रीता मिश्र पूजा जैतवार पूनम द्विवेदी नीलम साहू मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि हजारों की संख्या में महिलाओं ने सहभागिता दिया।