कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

होलागढ़/प्रयागराज।बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने होलागढ़ ब्लॉक के देवापुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन व अन्य कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।लोकार्पण कार्यक्रम से पहले स्वामी प्रसाद मौर्या पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या के आवास पर पहुँचे और अल्पाहार किया।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है।कोरोना जैसी महामारी में भी अमेरिकी जैसे विकसित देश मे पौने तीन लाख लोग मर गये,जबकी वहाँ मात्र तीस करोड़ की आबादी है,वहीं भारत जैसे देश जहां की आबादी सवा सौ करोड़ है, यहां मात्र डेढ़ लाख लोगों की मौत हुई,यह भी केंद्र सरकार के दृढ़ संकल्प और आप सब के सहयोग से ही सम्भव हुआ है,सबको निशुल्क राशन भी देने का काम हमारी सरकार ने किया,सड़क के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष रूप से कार्य किया है,मेरठ से प्रयागराज आने में 12 घंटे लगते थे एक्सप्रेस वे बनने से 5 से 6 घण्टे में यह दूरी तय होगी।प्रयागराज में सिक्स लेन का कार्य,आदि कई विकास कार्यो के बारे में बताया,सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि जो लोग अपनी सरकार में किसानों के बारे बात तक नहीं करते थे वो आज किसानों के रहनुमा बने हुए है,उन्हें बरगला रहे हैं।विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्या ने कहा कि देहात में लोग शाम को बिजली के लिए तरसते थे भा ज पा सरकार ने लोगों को शाम को बिजली देने का काम किया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या व संचालन उमा कांत पांडेय ने किया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल,अरुण अग्रवाल,धनपत राम विद्रोही,ब्लॉक प्रमुख मऊआइमा सुधीर मौर्या, प्रमुख पति होलागढ़ बिनोद तिवारी,शोभिता श्रीवास्तव, भूपेन्द्र पांडेय,विजय पटेल,ग्राम प्रधान रणविजय सिंह मौर्या, अरुण शुक्ला,अनुराग पांडेय,गुड्डू राजा,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,आदि मौजूद रहे।