कार्ड धारकों को तीन महीनें तक निःशुल्क राशन दिया जायेगा

कार्ड धारकों को तीन महीनें तक निःशुल्क राशन दिया जायेगा

जून ,जुलाई,अगस्त माह 03 माह कार्ड धारकों को निःशुल्क दिया जायेगा राशन । यह निर्देश मुख्य सचिव उ0प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी के द्वारा दिया गया है।

कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थितियों के गरीबों और जरुरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह की अवधि तक निशुल्क राशन दिया जाएगा
जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाते हुए उन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराये जाने का निर्णय शासन द्बारा लिया गया है
उक्त निर्णय के अनुपालन मे सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह जून जुलाई और अगस्त 2021 का निशुल्क राशन वितरण किया जाना है


भारत सरकार द्बारा निर्गत एसडीआरएफ की गाइडलाइन के अन्तर्गत उक्त व्यय अनुमन्य नहीं हैं
वित्त विभाग द्बारा इस हेतु खाद्य एवं रसद विभाग को पूर्व मे ही अतिरिक्त बजट आवंटित किया जा चुका हैं। अतएव सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण खाद्य एवं रसद विभाग को आवंटित विभागीय बजट से किया जाएगा


वित्तीय वर्ष 3021-22 मे वितरण की प्रक्रिया के सम्बंध मे विस्तृत दिशा निर्देश खाद्य एव रसद विभाग द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे