केजरीवाल के ट्वीट पर बवाल, विदेश मंत्री बोले-'दिल्ली के CM भारत के लिए नहीं बोलते'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना पर किए गए ट्वीट से विवाद बढ़ गया है। सिंगापुर सरकार ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर विरोध जताया है। सिंगापुर की सरकार ने वहां भारत के हाईकमिश्नर को तलब किया है और सिंगापुर वैरिएंट वाले ट्वीट पर आपत्ति जताई है। भारत की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास कोविड के वैरिएंट या विमान पॉलिसी पर बोलने का अधिकार नहीं है। मामला बढ़ता देख विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया और कहा कि सिंगापुर और भारत दोनों कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। और इस लड़ाई में सिंगापुर जो भारत की मदद कर रहा है उसके लिए उनका धन्यवाद है। मैं साफ कर देता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का नहीं है। वहीं सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने साफ किया कि राजनेताओं को तथ्यों पर बात करनी चाहिए कोरोना का कोई सिंगापुर वैरिएंट नहीं है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि सिंगापुर से कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। भारत तीसरी लहर में आ सकता है, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल से रद्द हों।