आगामी चुनाव दृष्टिगत एडीजी व आईजी ने जिले के कप्तानों के साथ की समीक्षा गोष्ठी

आगामी चुनाव दृष्टिगत एडीजी व आईजी ने जिले के कप्तानों के साथ की समीक्षा गोष्ठी

आगामी चुनाव दृष्टिगत एडीजी व आईजी ने जिले के कप्तानों के साथ की समीक्षा गोष्ठी

 प्रयागराज।एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश व आईजी रेंज  पी सिंह द्वारा जनपद प्रयागराज रेंज प्रतापगढ़ कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ के डीआईजी/एसएसपी व एसपी के साथ कानून ब्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव पुलिस बल का आकलन एवं संसाधन आदि की समीक्षा की गयी साथ ही समस्त तैयारियों को अभियान चलाकर पूर्ण करने शस्त्रों को जमा कराने तथा चुनाव के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियानो का स्वयं प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश सभी कप्तानों को दिए गए। जिला प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई जनहानि पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने सभी को जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी टीम के साथ मिलकर करने हेतु निर्देश दिए।उन्होंने गैंगेस्टर गुण्डा एक्ट 14(1)के अपराधियों की सम्पति जब्त करने एवं लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।एडीजी ने  जहरली शराब से हुयी लोगो की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देने बिट कर्मी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उसके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन करने थानों का निरीक्षण अभिलेखों एवं साफ सफाई अन्य ब्यवस्थाओ के सुधार करने के निर्देश दिए।आईजीआरएस में प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी जिलों के समयबद्ध निस्तारण का कार्य अच्छा पाए जाने पर सभी एसपी की सराहना की। इस मौके पर प्रयागराज डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व अन्य रेंज जिले के एसपी ने प्रतिभाग लिया।