अवैध खनन परिवहन में संलिप्त तीन वाहन सीज

अवैध खनन परिवहन में संलिप्त तीन वाहन सीज

अवैध खनन परिवहन में संलिप्त तीन वाहन सीज

मेजा प्रयागराज।डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन व परिवहन करने वाले माफियाओ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मेजा पुलिस ने आज अवैध खनन परिवहन में संलिप्त तीन वाहनों को सीज किया।जनपद प्रयागराज में अवैध खनन का कारोबार पर लगाम कसने के लिए जिले के वरिष्ठ कप्तान द्वारा अधीनस्थों को व्यापक दिशा निर्देश दिये गए।इसी कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा डा०भीम कुमार गौतम के निर्देशन में मेजा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वाजेपयी के कुशल नेतृत्व में दरोगा आत्माराम पाण्डेय अन्य पुलिस द्वारा आज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत थाना क्षेत्र में गिट्टी बोल्डर से लदे एक डंफर व बालू से दो ट्रकों को अवैध खनन परिवहन करते हुए पकड़े।जब चालकों से खनिज सम्बन्धी दस्तावेज माँगे गये, तो वह मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके। वहीँ तीनों वाहनों को खनिज अधिनियम की धारा में सीज कर दिया गया।मेजा पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है।