अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद जयंती पर सुप्रसिद्ध चित्रकार जयंत घोष की प्रदर्शनी का शुभारम्भ
इलाहाबाद संग्रहालय में 55 क्रान्तिकारियो शहीदों के रेखाचित्रों की प्रदर्शनी
इलाहाबाद संग्रहालय में आज दिनांक 23 जुलाई 2021 को अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की 155वीं जयंती के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आनंद कुमार स्वामी प्रदर्शनी हाल में शहर के सुप्रसिद्ध चित्रकार जयंत घोष, राजरूपपुर निवासी, प्रयागराज द्वारा निर्मित व संग्रहालय को भेंट स्वरुप प्राप्त 55 क्रान्तिकारियो व आजादी की बलि वेदी पर शहीदों के रेखाचित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ निदेशक संग्रहालय डॉ सुनील गुप्ता व जयंत घोष ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रदर्शनी संयोजक डॉ वामन आ.वानखेडे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव क्रम में आजाद जी के जन्मदिवस से आरंभ यह प्रदर्शनी एक माह तक चलेगी।
इस अवसर पर संग्रहालय के प्रदर्शनी प्रभारी डॉ ओंकार आ.वानखेडे सह प्रभारी डॉ अजय कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, अरिंदम घोष, जयंत घोष की धर्मपत्नी मीरा घोष, सुपुत्र फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष, पिंकी घोष , नित्या घोष, प्रदीप एवं मीता चक्रवर्ती, रीता सक्सेना, अंजना बनर्जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में संयोजन सहयोग डॉ सुशील शुक्ल ने किया।