अब अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोविड रिपोर्ट जरूरी नहीं

अब अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोविड रिपोर्ट जरूरी नहीं

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 की राष्ट्रीय नीति में बड़ा बदलाव किया है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगर किसी मरीज के पास कोरोना रिपोर्ट नहीं है तो भी उसे अस्पताल में भर्ती करने से मना नहीं किया जा सकता। इसके साथ राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी कोविड संदिग्ध रोगियों को भर्ती किया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय की इस नीति के मुताबिक किसी भी मरीज को ऑक्सीजन और दवा देने से मना नहीं किया जाना चाहिए। भले ही वो अलग शहर का ही क्यों न हो। साथ ही ये भी कहा गया है कि किसी मरीज को जरूरत के हिसाब से अस्पताल में भर्ती किया जाए। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल के बेड ऐसे लोगों द्वारा तो नहीं घेरे गए हैं जिन्हें अस्पताल की भर्ती होने की आवश्यकता ही नहीं है। पिछले कुछ दिनों से ये बड़ी परेशानी आ रही थी कि जो लोग इमरजेंसी के वक्त अस्पताल पहुंच रहे थे उन्हें बिना कोविड रिपोर्ट के अस्पताल एडमिट नहीं कर रहे थे।