लखनऊ में आयोजित UP बाल सेवायोजना शुभारम्भ कार्यक्रम का कराया गया लाइव प्रसारण

जनपद में में चिन्हित 135 बच्चों को प्रतिमाह 4000 रूपये की दर से तीन माह की 12 हजार रूपये की धनराशि की गयी हस्तांतरित

लखनऊ में आयोजित UP बाल सेवायोजना शुभारम्भ कार्यक्रम का कराया गया लाइव प्रसारण
प्रयागराज - विधायकगण एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संगम सभागार में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निराश्रित महिलाओं एवं बच्चों के पुनर्वास एवं संरक्षण हेतु जो बच्चे कोविड-19 की महामारी में अपने माता/पिता अथवा दोनों की कोविड-19 की महामारी के संक्रमण/प्रभाव से मृत्यु हो गयी है तथा इन बच्चों के कोई करीबी अभिभावक न हो अथवा होने के बाद भी अपनाना न चाहे या अपनाने में सक्षम न हो, के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना का मुख्य उद्देश्य है।

इसी क्रम में संगम सभागार में लखनऊ में आायोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें प्रयागराज में कुल चिन्हित 190 बच्चों में 135 बच्चों को प्रतिमाह 4000 की दर से कुल 12000 हजार रूपये प्रति बच्चों के खातों में हस्तांतरित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य ने कहा कि जो बच्चे निराश्रित है, उन बच्चों की सेवा एवं सहायता के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। ऐसे बच्चों की सेवा करना हमारा कर्तव्य भी है। विधायक बारा डाॅ0 अजय भारतीया ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो भी बच्चे अभिभावक विहिन हो गये है, वे अपना प्रमाण-पत्र लेकर यदि मेरे स्कूल में पढ़ना चाहते है, तो ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी, उन्हें स्कूल डेªस, काॅपी-किताब एवं अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था रहेगी। नीता साहू महिला बाल संरक्षण की सदस्या ने भी बच्चों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री  ने बच्चों के लिए जो योजना चलायी है, इससे कोई भी बच्चा अपने अभिभावक की कमी महसूस नहीं करेगा। जिला प्रशासन ऐसे बच्चों की सहायता के लिए हर समय उनके साथ है, कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानी होे, तो उसके बारे में बताये। प्रशासन की तरफ से हर-सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शीपू गिरि, डीपीओ  पंकज मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे ।