यूपी एटीएस ने 350 लोगों का धर्मांतरण कराने वाले दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया

धर्म परिवर्तन करने में मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं को बनाते थे निशाना

यूपी एटीएस ने 350 लोगों का धर्मांतरण कराने वाले दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया
लखनऊ, 21 जून। यूपी एटीएस ने दिल्ली के जामिया निवासी मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया। यूपी एटीएस ने पिछले दो वर्षों से मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाकर उनको धर्म परिवर्तन करने वाले दो मौलानाओं को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश का खुलासा किया है।
 
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि दोनों गिरफ्तार मौलानाओं ने 350 लोगों का धर्मांतरण कराया है। इसके सबूत मिले  हैं, बीते दिनों नोएडा के एक मूक बधिर स्कूल के भी 18 बच्चों का धर्मांतरण हुआ। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपित मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी का नेटवर्क दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है। यूपी एटीएस ने यूपी के गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है। दोनों मौलानाओं से पूछताछ की जा रही है।
शुरूआती जांच में मोहम्मद उमर गौतम के हिन्दू से मुस्लिम में कन्वर्ट होना सामने आया है।