बंगाल-ओडिशा के बाद 'Yaas' तूफान झारखंड पहुंचा, बिहार में बारिश
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद Yass Cyclone झारखंड तक पहुंच गया है। तूफान की वजह से रांची में तेज बारिश हो रही है। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के जिलाधिकारी के मुताबिक 201 रिलीफ टीम तैनात कई है। 596 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 'Yass Cyclone' का बिहार में भी असर दिख रहा है। पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया, मधुबनी समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में 'Yaas Cyclone'के बाद से तेज हवाएं चल रही है और समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है। कई सड़कें पानी में डूब चुकी है।
'Yass Cyclone' से ओडिशा के तटीय जिलों बालासोर और भद्रक में जगह-जगह बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए निचले इलाकों में पानी भर गया है जबकि कच्चे मकान बुरी तरह से टूट गए हैं।