नीरव मोदी की 'वापसी' तय, प्रत्यर्पण को ब्रिटेन की मंजूरी
PNB घोटाले के आरोपी और भगौड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है। भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटेन की गृह मंत्री ने सहमित जताई और मंजूरी भी दे दी है। CBI के मुताबिक ब्रिटेन की होम मिनिस्टर प्रीति पटेल ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। इससे पहले लंदन की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर सहमति जता दी थी और सभी दलीलों का खारिज कर दिया था। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक से 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की
धोखाधड़ी का आरोप है।