कार में अकेले तो भी लगाओ मास्क- दिल्ली HC
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त हो गया है। आज हाईकोर्ट ने कार में अकेले होने पर मास्क की छूट की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कार में अकेले होने पर भी मास्क लगाना होगा और ये सुरक्षा कवच है। आखिर है तो पब्लिक स्पेस ही। कोर्ट ने कहा कि यदि गाड़ी सार्वजनिक स्थानों से गुजरती है तो वहां मौजूद दूसरे लोगों के लिए संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है। साथ ही ये भी कहा कि मास्क लगाना एक ऐसा उपाय है जिसने लाखों जिंदगियों को बचाया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 5000 से ज्यादा केस आए हैं।