अक्षय तृतीया आज-शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए 'शुभ मुहूर्त'

अक्षय तृतीया आज-शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए 'शुभ मुहूर्त'

हर शुभ और मांगलिक कार्यों को करने के लिए आज के दिन को बेहद शुभ माना जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी असीम कृपा बरसती है। विवाह के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है। कहा गया है कि इस दिन किए गए सभी कार्य सफल होते हैं उनमें बाधाएं नहीं आती। अक्षय तृतीया पर कोई नई वस्तु खरीदने के लिए पंचाग देखकर शुभ मुहूर्त निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोने की वस्तु जरूर खरीदनी चाहिए और अगर सोना खरीदना संभव न हो तो आप अपनी क्षमतानुसार कोई दूसरी धातु से बनी चीज खरीद सकते हैं। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया त्योहार का विशेष महत्व है। हालांकि कोरोना काल में लॉकडाउन की पाबंदियों की वजह से अक्षय तृतीया को होने वाली शादी टाल दिया गया है लेकिन फिर भी लोग अक्षय तृतीया की वजह से सीमित रस्मों में शादी कर रहे हैं।