गायक-संगीतकार शंकर महादेवन को बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी मानद उपाधि
गायक-संगीतकार शंकर महादेवन को बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी मानद उपाधि
लंदन, 26 जून (हि.स.)। भारत के सुप्रसिद्ध गायक-संगीतकार शंकर महादेवन को संगीत एवं कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इंग्लैंड स्थित बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
संगीतकारों की तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय में शामिल 56 वर्षीय शंकर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फिलिप प्लोडेन ने शनिवार को बर्मिंघम में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय ने कहा कि दुनियाभर में प्रख्यात बॉलीवुड गायक और संगीतकार शंकर महादेवन को संगीत और कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
महादेवन को सम्मानित करने की घोषणा इस साल उस समय की गई थी जब वेस्ट मिडलैंड के महापौर एंडी स्ट्रीट के नेतृत्व में एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल मुंबई की यात्रा पर गए थे। महादेवन ने कहा कि वास्तव में यह मेरे लिए खास पल है। यह कुछ नया है और इस भावना को अंगीकार करने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा, जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तब उम्मीद नहीं की थी कि एक दिन मुझे संगीत के लिए डॉक्टरेट से सम्मानित किया जाएगा।