टोक्यो ओलंपिक में बजा इजरायल का राष्ट्रीय गीत, यूजर्स को याद आया अनु मलिक का गाना, जमकर हुए ट्रोल
टोक्यो ओलंपिक में बजा इजरायल का राष्ट्रीय गीत, यूजर्स को याद आया अनु मलिक का गाना, जमकर हुए ट्रोल
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिका पर एर बार फिर धुन चुराने का आरोप लगा है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है । दरअसल, रविवार को जैसे ही इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात ने जिम्नास्टिक में गोल्ड मेडल जीता उसके थोड़ी देर बाद ही उनकी अवॉर्ड सेरेमनी हुई।जिमनास्ट डोल्गोपयात के गले में सोने का मेडल डाला गया। इसके बाद इजराइल का नेशनल एंथम बजने लगा, जिसकी धुन सोशल मीडिया यूजर्स को 1996 की फिल्म दिलजले के गीत ‘मेरा मुल्क मेरा देश...' से हूबहू मिलती हुई लगी। जिसके बाद अनु मलिक पर धुन चोरी करने के आरोप लग रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अनु मलिक पर धुन चोरी करने का आरोप लगा है, इससे पहले भी कई बार उन पर इस तरह केआरोप लग चुके हैं। अनु मलिक इन दिनों सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में बतौर जज नजर आ रहे हैं।