आपकी यह सफलता प्रयागराज के लिए गौरव का पल : गणेश केसरवानी

-महापौर ने घर पहुंचकर सिविल सेवा परीक्षा टॉपर को दी बधाई

आपकी यह सफलता प्रयागराज के लिए गौरव का पल : गणेश केसरवानी

प्रयागराज, 23 अप्रैल (हि.स.)। प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे द्वारा संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अन्तिम परिणाम में “प्रथम“ स्थान प्राप्त होने पर नैनी मामा भांजा उनके आवास पर पहुंचकर महापौर गणेश केसरवानी ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आपकी कठिन मेहनत, समर्पण और अनुशासन ने आज आपको यह शानदार सफलता दिलाई है। आप पर गर्व है कि आपने अपने लक्ष्य को इतना ऊंचा रखा और उसे हासिल भी किया। आपकी यह सफलता न केवल आपके लिए, बल्कि आपके परिवार और पूरे समाज के लिए भी गर्व का विषय है। आशा है कि आप इसी तरह आगे भी नई ऊंचाइयों को छुएं और सफलता की नयी मिसाल कायम करें।

महापौर ने और भी सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रमोद जायसवाल, गिरिजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, पार्षद संजय कुमार, बलराज पटेल, कुलदीप गोस्वामी, हिमालय सोनकर आदि उपस्थित रहे।