लखीमपुर खीरी के पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये और पक्का मकान देगी योगी सरकार
लखीमपुर खीरी के पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये और पक्का मकान देगी योगी सरकार
लखनऊ, 16 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में हुई आपराधिक घटना में पीड़ित के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक पक्का आवास एवं कृषि भूमि का पट्टा दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में देकर प्रभावी पैरवी करके एक माह के भीतर अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा भी पीड़ित परिवार को दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार को दो युवतियों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक युवतियों के साथ बलात्कार के बाद हत्या की गई है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को सहायता की घोषणा की है। दोनों युवतियां एक ही परिवार की हैं। दोनों सगी बहने हैं। इस परिवार को 25 लाख रुपये आर्थिक मदद की सरकार की तरफ से घोषणा की गई है।