आदर्श ग्राम नागेपुर में महिला हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, निकाली रैली

आदर्श ग्राम नागेपुर में महिला हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, निकाली रैली

आदर्श ग्राम नागेपुर में महिला हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, निकाली रैली

वाराणसी, 08 मार्च । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को आदर्श ग्राम नागेपुर में महिलाओं ने घरेलू महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव के खिलाफ रैली निकाली। लोक समिति व आशा ट्रस्ट की पहल पर आयोजित रैली में नागेपुर के अलावा आसपास के गांवों से आयी महिलाएं गैर बराबरी, लैंगिक भेदभाव, छेड़खानी,बलात्कार, महिला हिंसा व शराब बिक्री के खिलाफ मुखर रही।

रैली नागेपुर लोक समिति आश्रम से प्रारम्भ होकर गांव के विभिन्न बस्तियों से होते हुए अम्बेडकर मूर्ति तक निकाली गई। रैली के बाद प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने महिला हिंसा पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि महिलाओं पर हिंसा बंद हो और गैर बराबरी की जो खाई है, उसे अब पाटना चाहिए। इसमें सोनी,अनीता, सीमा,मनजीता, मधुबाला, शमाबानो, विद्या अनीता पटेल आदि शामिल रही।



अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ही नमामि गंगे के सदस्यों ने शीतला घाट पर गंगा आरती की। गंगा आरती महिला शक्ति को समर्पित कर महिलाओं के लिए समान अवसर, नेतृत्व, सुखद समन्वय और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई । इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया। नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं । महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही हैं । महिलाओं की समाज में अहम भूमिका है ।