महिला ने कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाई
महिला ने कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाई
नई दिल्ली, 09 नवम्बर । कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार रात 40 वर्षीय एक महिला ने ट्रैक पर छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। ट्रैक पर महिला को देखकर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने महिला को बाहर निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला को मामूली चोट लगी है। जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है। उससे पूछताछ कर जांच की जा रही है।
पुलिस को रात आठ बजे कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के ट्रैक पर कूदने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी और मेट्रो कर्मियों ने महिला को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया था। छानबीन के दौरान पता चला कि द्वारका की ओर जाने वाली ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से पहले महिला ट्रेक पर कूद गई। ट्रैक पर महिला को देखकर ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। पुलिस प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि महिला सरस्वती गार्डन की रहने वाली है। वह मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना की वजह से ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा करीब 20 मिनट प्रभावित रही।