केपी इण्टर कॉलेज में चला मतदाता जागरूकता अभियान
केपी इण्टर कॉलेज में चला मतदाता जागरूकता अभियान
प्रयागराज, 08 दिसम्बर । केपी इंटर कॉलेज सभागार में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता बनने व मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी ने कहा कि जानकारी के अभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान का उद्देश्य नहीं समझ पा रहा है। कुछ लोग दुष्प्रचार कर मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा चुनाव में मतों की खरीद, बिक्री खुलेआम देखी जा सकती है। मतदाताओं को जाति, नस्ल, भाषा, धर्म आदि के नाम पर तोड़ कर कुछ लोग सत्ता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं। कुछ बाहुबली अपनी ताकत और बहुबल से मतदाता को डराकर वोट लेने में सफल हो रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से कहा कि देश हित में सभी को अपना मतदान अवश्य करना चाहिये। उन्होंने छात्रों और समस्त स्टाफ को अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथि किन्नर अखाड़ा के सदस्य महंत वैष्णव गिरि ने भी निष्पक्ष मतदान हेतु छात्रों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉ.योगेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा देश हित में मतदान करने की सभी को शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे ने किया। इस अवसर पर सुदीप कुमार, राकेश कुमार, ओपी सिंह, फातिमा बानो, रामप्यारे मौर्य, डॉ.रिंकू बसु, पूर्णिमा, निरखी तथा समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे।