विद्या भारती 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनायेगा स्वतंत्रता दिवस

विद्या भारती 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनायेगा स्वतंत्रता दिवस

विद्या भारती 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनायेगा स्वतंत्रता दिवस

प्रयागराज, 14 अगस्त । विद्या भारती द्वारा संचालित पूरे काशी प्रान्त के सभी विद्यालयों में 75वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह ’अमृत महोत्सव’ के रुप में मनाया जायेगा।

विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने बताया है कि विद्या भारती काशी प्रान्त द्वारा संचालित सभी सरस्वती शिशु मन्दिरों एवं विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेजों में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सोल्लास पूर्वक ’अमृत महोत्सव’ के रुप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि विद्या भारती काशी प्रान्त द्वारा इस अमृत महोत्सव में विद्यालयों को पांच बिन्दुओं के कार्यक्रमां को सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया है।



जिसके अंतर्गत सभी विद्यालयों में विद्या भारती द्वारा निर्धारित देशभक्ति का एक गीत सामूहिक रुप से गाया जायेगा। प्रधानाचार्य, आचार्य एवं छात्रां द्वारा स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुये बाल बलिदानियों की गाथाओं का वाचन किया जायेगा। आचार्यों द्वारा 1947 से 2020 की कालावधि में विज्ञान, शिक्षा तथा सुरक्षा क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों तथा समाज के उन साधारण व्यक्तियों जिन्होंने अपने असाधारण व्यक्तित्व के कारण पद्म पुरस्कार प्राप्त किये एवं परमवीर पदक प्राप्त वीरों की जानकारी आदि का संग्रह कर सुंदर प्रस्तुति तैयार करना।

स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्रियों के सम्बन्ध में सामान्य जानकारियों का संकलन करना तथा विद्यार्थियों द्वारा अपने जिले की कृषि, सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, स्वास्थ्य, उद्योग व व्यवसाय आदि के क्षेत्र में अपने जिले के विकास यात्रा का संकलन करना। इस प्रकार पूरे काशी प्रान्त के सभी सरस्वती शिशु मन्दिरों, विद्या मन्दिरों में उक्त कार्यक्रम सोल्लास पूर्वक मनाये जाएगें।