प्रयागराज : भगवतपुर के पहले चुनाव में सब्जी बेचने वाली बनी प्रमुख
प्रयागराज : भगवतपुर के पहले चुनाव में सब्जी बेचने वाली बनी प्रमुख
प्रयागराज, 10 जुलाई । भगवतपुर ब्लॉक बनने के बाद पहला ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को विजयश्री मिलने पर शहर पश्चिमी विधायक व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बधाई दी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के प्रेरणा से 60 मतों से विजयी हुई, पहली बार भगवतपुर ब्लॉक में विकास की मोहर जनता ने लगा दिया। अगले पांच सालों में गांव की तस्वीर बदल जाएगी।
मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि मंत्री के ऐतिहासिक निर्णय से नवगठित ब्लॉक में आज जो हुआ उसकी परिकल्पना भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय अर्थात् अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को शिखर पर ले जाने को साबित किया। उन्होंने कहा कि मालती देवी सोनकर जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही थी आज पहला ब्लॉक प्रमुख मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बना दिया।
सभी जीते प्रत्याशी मिलकर करेंगे जिले का विकास - डॉ वीके सिंह
सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देकर उनकी जीत का स्वागत करते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह ने कहा कि सभी वैचारिक मतभेदों को भुलाकर जनता से मिले आशीर्वाद के बदले प्रयागराज जिले का विकास सब लोग मिलकर करें और यह चुनी हुई गांव की सरकार इतिहास रचे। यही सभी नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख से मेरी आशा और अभिलाषा है।
फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल के आवास पर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंची नवनिर्वाचित शंकरगढ़ ब्लाक प्रमुख निर्मला को पुष्पगुच्छ भेंट कर फूलपुर सांसद ने स्वागत किया। कहा कि कार्य ही मनुष्य की पहचान होती है, जिस पद को सुशोभित होने का अवसर और जनता का आशीर्वाद मिले उसके उपकार के सारे कार्य ईमानदारी और दमदारी से करना चाहिए। उन्होंने सभी जीते हुए भाजपा ब्लाक प्रमुखों की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का मुंह मीठा कराया और आशीर्वाद दिया।
उक्त अवसर पर विधायक गण विक्रमाजीत मौर्य, प्रवीण पटेल, नीलम करवरिया, डॉ अजय भारती, राजमणि कोल, पूर्व विधायक दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्या, आलोक सिंह, अरुण अग्रवाल, मीडिया प्रभारी भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव, विजय पटेल, चंद्रिका पटेल, भूपेंद्र पांडेय, अविनाश निषाद सहित अन्य लोगों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।