वाराणसी : नाहते समय गंगा में डूबकर प्रयागराज के किशोर की मौत

वाराणसी : नाहते समय गंगा में डूबकर प्रयागराज के किशोर की मौत

वाराणसी : नाहते समय गंगा में डूबकर प्रयागराज के किशोर की मौत

वाराणसी, 19 जून । दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा में नहाते समय प्रयागराज निवासी 15 वर्षीय एक किशोर डूब गया। जबतक गोताखोर उसे गहरे पानी से निकालते उसकी मौत हो गई। सूचना पाते ही घाट पर पुलिस भी पहुंच गई।

प्रयागराज जनपद से काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए आदित्य यादव (15) सहित सात लोगों का दल यहां आया हुआ था। सुबह सभी दर्शन के पूर्व गंगा स्नान के लिए दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। घाट पर कपड़ा उतारने के बाद सभी गंगा में नहाने लगे। इसी दौरान आदित्य फिसल कर गहरे पानी में चला गया। यह देख साथ आए लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर स्थानीय मल्लाह भी पहुंच गए। साहसी मांझियों ने काफी प्रयास के बाद गहरे पानी से आदित्य को निकाल लिया। लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी।

सूचना पर आदित्य के पिता गोरे लाल यादव और अन्य परिजन प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट पर रविवार शाम गंगा में डूबे डब्लू साहनी (35) का शव सोमवार सुबह बरामद हो गया। युवक का शव देख परिजन बिलखने लगे। भेलूपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।