देश की आजादी का महामंत्र है वंदे मातरम् : डॉ नरेंद्र सिंह गौर

वन्दे मातरम् गीत भारत का साक्षात दर्शन : केशरी देवी पटेल

देश की आजादी का महामंत्र है वंदे मातरम् : डॉ नरेंद्र सिंह गौर

प्रयागराज, 27 जून । बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने वंदे मातरम् गीत की रचना करके स्वतंत्र भारत के आंदोलन में देशभक्ति की प्राण वायु फूंक दिया। देश की आजादी का महामंत्र है वंदे मातरम्। जिसे गाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आजादी के लिए सर्वस्व झोंक दिया।

यह बातें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने मंगलवार को राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के 185वीं जयंती के अवसर पर प्रयागराज गौरव अनुभूति आयोजन समिति द्वारा जिला पंचायत सभागार में सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के गायन का आयोजन भी किया गया।

सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि वंदे मातरम् गीत वास्तव में भारत का साक्षात दर्शन कराती है। जिस वंदे मातरम् गीत को गाकर हमने देश के आजादी पाई है। आजादी के बाद उसके खिलाफ कुछ लोग अपनी वोट बैंक की लालच में राष्ट्र विरोधी ताकतों को बल देने का काम आज भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों से हमें डट कर मुकाबला करना होगा।

इस अवसर पर विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी निर्मला पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, इविवि के महेश चंद्र चट्टोपाध्याय, व्रतशील शर्मा, रणजीत सिंह एवं रईस चंद्र शुक्ला ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के आयोजक भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रेरणा से किया गया। संचालन कुंज बिहारी मिश्रा और समापन वरुण केसरवानी ने किया।

इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल, राजेंद्र मिश्रा, राजेश केसरवानी, संजय श्रीवास्तव, श्याम चंद्र हेला, संजय गुप्ता, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, विजय श्रीवास्तव, दीपिका सिंह, अभिषेक कुमार, हरीश मिश्रा, अजय शेखर अभय सिंह एवं सैकड़ो छात्रों ने एक साथ मिलकर सामूहिक वंदे मातरम गीत का गायन किया।