उत्तर प्रदेश में होंगे सबसे अधिक उद्योग : नंद गोपाल नंदी
उत्तर प्रदेश में होंगे सबसे अधिक उद्योग : नंद गोपाल नंदी
मेरठ़, 20 जनवरी। प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एमएसएमई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंदगोपाल गुप्ताए नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उप्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। उप्र अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने जा रहा है। उप्र में सबसे अधिक उद्योग होंगे।
मेरठ में शुक्रवार को इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और राकेश सचान पहुंचे। भाजपा नेताओं ने दोनों मंत्रियों का जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उप्र आज प्रगति पथ पर अग्रसर है। सभी क्षेत्रों में उप्र लगातार प्रगति कर रहा है। एयरपोर्ट, हाईवे निर्माण में उत्तर प्रदेश दूसरे प्रदेशों से आगे हैं। इससे सभी उद्योगों को पंख लगेंगे। देश और बाहर के निवेशक उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आ रहे हैं। निवेशकों को उत्तर प्रदेश में सुरक्षित, कारोबारी और सुगम माहौल मिल रहा है। पार्टी की ओर से भी प्रत्येक मंडल में उद्योगपतियों के साथ कार्यक्रम चल रहे हैं।
प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि औद्योगिक निवेश के मामले में मेरठ प्रदेश में इतिहास रचेगा। मेरठ में अभी तक 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं और लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने तक मेरठ में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आ जाएंगे। दिल्ली और दूसरे शहरों से मेरठ की कनेक्टिविटी मजबूत हो रही है। उद्यमियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने उद्यमियों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्य मंत्री दिनेश खटीक, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, उद्यमी कमल ठाकुर, उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार, अरविंद अग्रवाल, डॉ. रामकुमार गुप्ता, डॉ. संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।