ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाकर करते थे फैक्टरियों में सेंधमारी, दो गिरफ्तार

ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाकर करते थे फैक्टरियों में सेंधमारी, दो गिरफ्तार

ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाकर करते थे फैक्टरियों में सेंधमारी, दो गिरफ्तार
बाहरी उत्तरी जिले के नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में अपने वाहन पर ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाकर फैक्टरियों में सेंधमारी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एक बदमाश नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने का घोषित बदमाश है। पुलिस इनके कब्जे से टाटा ऐस वाहन बरामद किया है।
डीसीपी राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बवाना निवासी सन्नी  और होलंबीकलां निवासी पवन के रूप में हुई है। 20 जून की रात पुलिस को शिकायतकर्ता रोहिणी सेक्टर-11 निवासी मनीष ने फैक्टरी से एलईडी टीवी, डीवीआर और 80 पीतल डाई चोरी होने की शिकायत की। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान आस पास लगे करीब एक सौ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसके आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर दबिश देकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के निशानदेही पर सारा सामान और वारदात में इस्तेमाल टाटा ऐस वाहन जब्त कर लिया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह अपने वाहन पर ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाकर चोरी की वारदात करते थे। स्टीकर लगाने के पीछे आरोपियों का मकसद था खुद को पुलिस की तलाशी अभियान से बचाना।
अपराध में संलिप्तता की वजह से घोषित बदमाश सन्नी के परिवार वालों ने उसे अपनी संपति से बेदखल कर रखा है। वहीं पवन शर्मा वारदात में इस्तेमाल टाटा ऐस का मालिक है। सन्नी पर पहले से दस मामले दर्ज हैं, वहीं पवन पर भी सेंधमारी का मामले दर्ज हैं।