शोपियां के एक पेट्रोल पंप से अज्ञात बंदूकधारियों ने लूटे 1.59 लाख रुपये

शोपियां के एक पेट्रोल पंप से अज्ञात बंदूकधारियों ने लूटे 1.59 लाख रुपये

शोपियां के एक पेट्रोल पंप से अज्ञात बंदूकधारियों ने लूटे 1.59 लाख रुपये

शोपियां, 10 फरवरी । शोपियां जिले के हरमैन में तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पेट्रोल पंप से बुधवार देर रात 1.59 लाख रुपये से अधिक की लूट की जबकि श्रीनगर के खानयार इलाके में हजरत शेख सैयद अब्दुल कादिर जिलानी की पवित्र दरगाह की दान पेटी को तोड़कर चोर उसमें रखा पैसा लेकर फरार हो गए। दान पेटी में कितना पैसा था अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि यह काम आतंकियों का हो सकता है क्योंकि घाटी में बचे आतंकियों को अब पैसे की कमी महसूस होने लगी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने शोपियां जिले के हरमैन में एक फिलिंग स्टेशन से देर रात के दौरान बंदूक की नोक पर जबरन 1,59,021 रुपये नकद ले लिए और मौके से फरार हो गए।

वहीं दूसरी ओर चोरों ने सैयद अब्दुल कादिर जिलानी की दरगाह, जिसे दस्तगीर साहिब के नाम से जाना जाता है में रखी दान पेटी को तोड़ दिया और लोगों द्वारा दान की गई अज्ञात राशि को लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने इन दोनों चोरियों के संदर्भ में अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और दोनों घटनाओं की जांच शुरू की गई है। इस दौरान वारदात के स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।