केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महाकुंभ के कलाग्राम में लिया तैयारियों का जायजा

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महाकुंभ के कलाग्राम में लिया तैयारियों का जायजा

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महाकुंभ के कलाग्राम में लिया तैयारियों का जायजा

महाकुंभ नगर (प्रयागराज), 8 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में संस्कृति मंत्रालय की ओर से बनाए जा रहे कलाग्राम का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। शेखावत ने कहा कि कलाग्राम का भ्रमण आगंतुकों के लिए एक अनुपम स्मृति साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ में भारत के एक विराट स्वरूप का दर्शन होगा। जो लोग भारत के महान धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में उपस्थित होंगे, उनको भारत की सांस्कृतिक विविधता से एकसाथ परिचय कराने का माध्यम कलाग्राम बनने वाला है।

शेखावत सुबह दिल्ली से प्रयागराज आए और महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-7 में बन रहे कलाग्राम पहुंचे। उन्होंने कलाग्राम में चल रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शेखावत ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने यहां भारतीय संस्कृति की विराट विविधतापूर्ण छटा को एक छत के नीचे लाने के प्रयोजन से मानो पूरा गांव ही बसा लिया है। उन्होंने कहा कि यहां संकल्पना संपूर्णता से आकार ले रही है।

शेखावत ने कहा कि महाकुंभ का अवसर भारत, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और संस्कृति मंत्रालय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है, जहां हम पूरे भारत की विविधता को एक जगह और एकसाथ में अनुभव कर सकेंगे। कलाग्राम में भारत की सभी सांस्कृतिक विविधताओं, जिसमें कला, हस्तशिल्प और वहां का भोजन है, तीनों को यहां अनुभव कराने के लिए केंद्र को विकसित किया गया है। शेखावत ने कहा कि महाकुंभ के प्रारंभ होने से समापन तक लगातार 45 दिन हर रोज करीब एक करोड़ लोग भारत की सांस्कृतिक विविधता से साक्षात्कार कर पाएंगे।

शेखावत कलाग्राम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति ग्राम, उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम और नेत्र कुंभ भी गए और वहां की व्यवस्थाओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने सेक्टर-7 में ब्रह्माकुमारीज के नशा मुक्त अभियान के रथ को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह उनके साथ रहे। इससे पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर शेखावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।