सावन के पांचवें सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ दरबार में आस्था की अटूट कतार, बम-बम नगरी
दरबार में शाम सात बजे तक 06 लाख श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, गर्भगृह में तपस्यारत भगवती पार्वती की झांकी देख श्रद्धालु निहाल
वाराणसी, 07 अगस्त । सावन माह के पांचवें सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ की नगरी अपने आराध्य की भक्ति में बम-बम है। बेहद खास संयोग रवि योग के बीच दरबार में मंगला आरती के बाद स्वर्णमंडित गर्भगृह के कपाट खुलते ही शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत जारी है। मंदिर प्रशासन के अनुसार शाम सात बजे तक लगभग 06 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका है। मंगला आरती के बाद से सुबह आठ बजे तक ही ढाई लाख से अधिक शिवभक्त मत्था टेक चुके थे। मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालुओं पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ अन्य अफसरों ने पुष्पवर्षा भी की। शाम को दरबार में माता पार्वती का तपस्यारत झांकी देखने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। गर्भगृह के बाहर से ही माता के इस रूप की झांकी दर्शन मिल रहा है। पावन ज्योर्तिलिंग पर जल चढ़ाने के लिए लोहे के पात्र लगाए गए हैं। इन पात्रों से होकर गंगाजल और पूजा सामग्री सीधे बाबा के ज्योर्तिलिंग तक पहुंच रही है। बाबा के स्वर्णिम दरबार तक लगी कतार सावन माह में कीर्तिमान बना रही है। काशी विश्वनाथ धाम की नव्यता और भव्यता शिवभक्तों को खूब भा रही है।
सावन के पांचवें सोमवार पर शिवभक्तों की सुविधा के लिए तड़के 4 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक यातायात प्रतिबंधित किया गया है। मैदागिन और गोदौलिया चौराहे से लेकर मंदिर तक नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मैदागिन-गोदौलिया से सोनारपुरा की सड़क, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा की सड़क, रविंद्रपुरी ब्रॉडवे होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा की सड़क को भी नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यहां पर कार, बाइक, स्कूटी, पब्लिक रिक्शा या ई-रिक्शा का संचालन नहीं होगा। दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा चल रहे हैं। मंदिर में शिवभक्तों के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है।
सावन के पांचवें सोमवार को नगर के अन्य शिवमंदिरों महामृत्युंजय, गौरी केदारेश्वर, तिलभांडेश्वर, शूलटंकेश्वर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ रही है। चौबेपुर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की अटूट कतार लगी हुई है। दरबार में दर्शन पूजन के लिए लाखों श्रद्धालु रविवार की शाम ही पहुंच गए थे।