युद्ध के 37वें दिन यूक्रेन का रूस पर पलटवार, बेलग्राद के ईंधन डिपो पर किया हवाई हमला
युद्ध के 37वें दिन यूक्रेन का रूस पर पलटवार, बेलग्राद के ईंधन डिपो पर किया हवाई हमला
कीव, 2 अप्रैल । रूस के हमले के 37वें दिन के बाद पहली बार यूक्रेन ने पलटवार करते हुए रूस के बेलग्राद के ईंंधन डिपो पर हवाई हमला कर दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। हालांकि दोनों देशों के बीच बातचीत अभी जारी है।
रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने रूसी शहर बेलग्राद में एक ईंधन डिपो पर हवाई हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन ने यूक्रेन की कार्रवाई को शांति वार्ता के लिए प्रतिकूल करार दिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन ने वीडियो लिंक के जरिए एक बार फिर बातचीत शुरू हुई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि की है।
इस बीच यूक्रेन के कई इलाकों में रूस और यूक्रेनी फौज के बीच लड़ाई जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक खार्किव क्षेत्र में भीषण लड़ाई जारी है। इस क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि खार्किव क्षेत्र में तीव्र बमबारी के चलते निकासी कारिडोर को खोला नहीं जा सका है। वहीं कीव ओब्लास्ट में भारी गोलाबारी में एक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया।
यूक्रेन के दक्षिण-पश्चिमी मायकोलाइव क्षेत्र के क्षेत्रीय सैन्य गवर्नर के कार्यालय पर मंगलवार को हुए रूसी हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि 33 घायल हो गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक सलाहकार ने कहा कि यूक्रेनी सेना राजधानी कीव के उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम में रूसी सैनिकों को पीछे धकेल रही है। जबकि यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि वह इस हमले में यूक्रेन के शामिल होने की पुष्टि या इसका खंडन नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके पास इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। वहीं कीव और चेर्निहाइव क्षेत्रों के राज्यपालों ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने अपने कुछ बलों को वापस बुला रहा है।