उदयपुर सिटी से फारबिसगंज अप एंड डाउन साप्ताहिक स्पेशल चार ट्रिप रेल सेवा का संचालन 8 अप्रैल से

उदयपुर सिटी से फारबिसगंज अप एंड डाउन साप्ताहिक स्पेशल चार ट्रिप रेल सेवा का संचालन 8 अप्रैल से

उदयपुर सिटी से फारबिसगंज अप एंड डाउन साप्ताहिक स्पेशल चार ट्रिप रेल सेवा का संचालन 8 अप्रैल से

अररिया,02 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से फारबिसगंज से उदयपुर सिटी के बीच साप्ताहिक स्पेशल चार ट्रिप रेल सेवा का संचालन 8 अप्रैल से शुरू होगी।उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई है।गाड़ी संख्या 09623/24 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन वाया अजमेर,जयपुर,बांदीकुई,ईदगाह आगरा,टुंडला,इटावा,प्रयागराज,पाटलिपुत्र,कटिहार,पूर्णिया,अररिया होते हुए फारबिसगंज पहुंचेगी। उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के लिए इस ट्रेन का परिचालन मंगलवार 8 अप्रैल,15 अप्रैल,22 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगी,जबकि फारबिसगंज से उदयपुर सिटी के लिए गुरुवार 10 अप्रैल,17 अप्रैल,24 अप्रैल और 01 मई को ट्रेन का परिचालन की घोषणा की गई है।

यात्रियों को सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कई लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ फारबिसगंज से उदयपुर सिटी तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग रखी थी,जिसके आलोक में रेल मंत्री के आश्वासन उपरांत उत्तर पश्चिम रेलवे को मिले निर्देशों के आलोक में उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लेते हुए घोषणा की गई,जिसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के लिए मंगलवार को ट्रेन 16.05 में प्रस्थान करेगी,जबकि गुरुवार सुबह 5.30 में पहुंचेगी।वहीं फारबिसगंज से गुरुवार को सुबह 9.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार 00.40 में पहुंचेगी।

फारबिसगंज से उदयपुर सिटी के लिए ट्रेन की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी।ट्रेन के परिचालन के फेरों में वृद्धि किए जाने पर डीआरयूसीसी सदस्य बच्छराज राखेचा, इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, पवन मिश्रा नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, गोपाल कृष्ण सोनू, चंदन भगत आदि ने रेल प्रशासन के प्रति आभार जताया है तथा इसके लिए सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उन्हें साधुवाद दिया है।