यूपी बोर्ड ने आधार कार्ड को बनाया प्रमाणीकरण

यूपी बोर्ड ने आधार कार्ड को बनाया प्रमाणीकरण

यूपी बोर्ड ने आधार कार्ड को बनाया प्रमाणीकरण

प्रयागराज, 08 मई । यूपी बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं का तथा कक्षा 9 व 11 में सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराये जाने का निर्णय लिया है। जिससे नामों की स्पेलिंग, जन्मतिथि आदि में कोई गड़बड़ी न हो।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि आधार कार्ड पर अंकित आधार संख्या, स्पेलिंग, जन्मतिथि, जेन्डर एवं अन्य विवरणों का अक्षरशः मिलान यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड में भिन्नता हो, तो उसे 20 मई तक अपडेट करा दिया जाय। उन्होंने बताया है कि इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट 11 मई से क्रियाशील कर दी जायेगी।

सचिव ने यह भी कहा है कि जिनके आधार कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो उसे तत्काल सुधार करवा लें, जिससे इस कार्य में कोई व्यवधान न हो।