UP TET परीक्षा की उत्तरमाला प्रकाशित

आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि एक फरवरी

UP TET परीक्षा की उत्तरमाला प्रकाशित

प्रयागराज, 27 जनवरी । गत 23 जनवरी को आयोजित उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की परीक्षाओं से सम्बंधित प्रश्न पुस्तिकाओं के चारों सीरीज की अन्तिम उत्तरमाला प्रकाशित की जा चुकी है। जो वेबसाइट  https://updeled.gov.in/  पर उपलब्ध है। यदि कोई आपत्ति हो तो अभ्यर्थी 28 जनवरी से एक फरवरी तक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन संज्ञान में ला सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र, प्रयागराज के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रति आपत्ति दर्ज कराये जाने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये की दर से ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। विषय विशेषज्ञों द्वारा सही पाये जाने पर अभ्यर्थी की दी गयी धनराशि परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त वापस कर दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि आपत्ति दर्ज कराने में किसी प्रकार के अभिलेख वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये जायेंगे। साक्ष्य के रूप में बुक रिफरेंस का नाम व पृष्ठ संख्या, प्रश्न के सामने विकल्प पर अंकित कर सकते हैं। एक फरवरी के बाद इस सम्बंध में कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।