उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक के सबूत को ईमेल से मांगा
उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक के सबूत को ईमेल से मांगा
लखनऊ, 22 फरवरी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के सबूत को ईमेल से मांगा है। बोर्ड ने एक्स के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के कुछ प्रश्न पत्रों के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल सूचना के बारे में सुसंगत प्रमाण साक्ष्य अपने प्रत्यावेदन के साथ ईमेल board@uppbpb.gov.in पर 23 फरवरी की शाम 18:00 बजे तक भेज सकते हैं। विस्तृत सूचना http://uppbpb.gov.in पर देखें।
इसके साथ में मेल करने वाले व्यक्ति को अपनी जानकारी के रुप में नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर भी भेजना होगा। जिसे उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से गोपनीय रखा जायेगा। मेल करने वाले की सुरक्षा को भी पुष्ट किया जायेगा। जो सबूत सही पाये गये तो उससे जुड़ी कार्रवाई होगी। मेल पुष्ट नहीं होने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। बोर्ड अपने अधिकारियों और तकनीक से जांच पड़ताल करायेगा।