यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : हाईस्कूल में 99.53 एवं इण्टर 97.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उर्त्तीर्ण

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : हाईस्कूल में 99.53 एवं इण्टर 97.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उर्त्तीर्ण

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : हाईस्कूल में 99.53 एवं इण्टर 97.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उर्त्तीर्ण

प्रयागराज, 31 जुलाई । यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को शिक्षा निदेशालय कार्यालय में शिक्षा निदेशक (मा.) एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उप्र विनय कुमार पाण्डेय ने घोषित कर दिया। हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 तथा इण्टर में 97.88 प्रतिशत रहा।

बोर्ड के शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें 16,76,916 बालक तथा 13,19,115 बालिकाएं हैं। इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 तथा बालिकाओं का 99.55 है। 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गयी है।



इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इन परीक्षार्थियों में 14,74,317 बालक तथा 11,35,930 बालिकाएं हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 तथा बालिकाओं का 98.40 है। इसके अलावा 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गयी है।



उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 31,69,583 संस्थागत एवं 23,004 व्यक्तिगत पंजीकृत थे, जिनमें से कुल 28,39,284 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 22,73,304 सफल हुए। जिसमें 15,17,984 बालक एवं 13,21,300 बालिकाएं हैं, जिनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.66 तथा बालिकाओं का 83.98 प्रतिशत है। इसी प्रकार इण्टर की परीक्षा में 12,47,375 बालक तथा 11,04,674 बालिकाएं है। जिनमें से 8,03,330 बालक तथा 8,44,589 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.40 एवं बालिकाओं का 76.46 प्रतिशत है।