आठ दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए दो रोंहिग्या

आठ दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए दो रोंहिग्या

आठ दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए दो रोंहिग्या

लखनऊ, 22 नवम्बर । कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दो रोंहिग्याओं को एटीएस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। पूछताछ के लिए एटीएस ने रिमांड की अर्जी कोर्ट में दी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार आठ दिन की स्वीकृति प्रदान की है।

एटीएस आईजी ने बताया कि म्यांमार के रोहिंग्या समुदाय के दो मानव तस्करों मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला और नूर अनीम को कोलकता से गिरफ्तार किया है। सोमवार को आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां पूछताछ के लिए रिमांड की अर्जी डाली। कोर्ट ने इसे स्वीकृत करते हुए एटीएस को आठ दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड प्रदान की है। यह रिमांड 23 नवम्बर की सुबह 11 बजे से शुरु होगी।

एटीएस आईजी ने यह भी बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अजय घिल्डियाल को पुलिस अभिरक्षा में रिमांड पर लिया गया था। निरीक्षक अजीत कुमार सिंह टीम के साथ अजय को लेकर देहरादून पहुंचे, जहां विदेशी करंसी 41 डॉलर, दो सौ दीरम, दुबई का सिम और अन्य चीजें बरामद हुई है।